Posts

मेरे अंदर तू, मेरे बाहर तू

हमारी दुनिया

तलाश जारी है

बे-शक मुहब्बत

मन काग़ज़ की नाव

चाँद का इशारा

संघर्षों का दौर

शहर की रात

सफ़र

खाहिश

ख़बर आई है

सफ़र- ख़त से मेल तक

सु शांत

यकीन

FOR SUSHANT

कलम का शोर

सियासत

दुल्हन बनूँ मैं तेरी

तुम्हें हक़ है

LOVE IS LOVE

जवानी भी क्या खूब होती है

मेरे बस में कुछ नहीं

उनकी दिल्लगी का क्या

तेरी खातिर

समेट कर बाहों में

एक ग़ज़ल ऐसी भी

है कोई यहाँ

मैं बादल बन जाऊँ

ONLY YOU CAN FEEL ME

मेरे भारत की पुकार

मेरी आशिकी पसंद आये...

फ़ना हो जाऊँ

शीशों पे कई बार उतारा है ,

अक्स तेरा

सैलाब नज़र आयेगा

इश्क़ मिजाज़ी हूँ ,

चूम लेते थे ,,

ज़रिया हूँ , तेरे इश्क़ को पाने का

आँखे अभी भी नम सी थी ,

लिए फिरते ही दिल अपना

पीने के बाद

लिखना सिखाया है

हसरतें

- अल्फ़ाज़

मेरी ख़ामोशी सुन लो

तबाह

फ़िक्र

फिर वही मोड़

वही रुमाल