मेरे बाद किसको सताओगे
जहाँ जाओगे बस मुझे पाओगे ,,
हर दिन कहीं बोझ बन जाये ना ,
चेहरे की रंगत ये उड़ जाये ना ,,
फिर जब याद मेरी तुम्हे आएगी ,
बनके वो आंसू उतर आएगी ,,
ऐसे मे कब तक तड़प पाओगे ,
मेरे बाद किसको सताओगे ,,,
इश्क़ में मेरे रह गई क्या कमी ,
थी गर् खाता तो कहा क्यों नहीं ,,
कदमो में तुम्हारे जहाँ रख दिया ,
तुम्हीं को दिलों का ख़ुदा कर दिया ,,
तुम चल दिये मुस्कुराते हुए ,
ना देखा लहू आंसू बनते हुए ,,
है वादा मुझे ना भुला पाओगे ,
बता दो " मेरे बाद किसको सताओगे !!!!
अल्फाज़
Comments
Post a Comment
if any one have doubts then plz let me know